देश में कोरोना वायरस की महामारी के बीच बीएसएफ के महानिदेशक एसएस देसवाल ने कहा है कि सीमाओं पर सुरक्षाबलों की सतर्कता बनी हुई है और ऐसे ममय सीमा पर जवानों की तैनाती से कोई कमी नहीं की गई है।
एसएस देसवाल के पास डीजी आईटीबीपी होने के अलावा डीजी बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार भी है। एएनआइ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा हालात के बीच सेना जरूरतमंदों की सेवा कर रही है, लेकिन सीमा पर तैनाती किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुई है।
बीएसएफ के सभी स्वरूपों को निर्देश जारी किए गए हैं कि को जवान पहले से छुट्टी पर हैं, उनकी छुट्टी को 21 अप्रैल तक बढ़ाया जाए। उन्हें टेलीफोन पर हर निर्देशों के बारे में सूचित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केंद्रों के लिए इसी तरह के निर्देश दिए गए हैं जहां प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले से ही चल रहे थे।
मंगलवार को बीएसएफ ने एक अलर्ट जारी कर कहा था कि 21 अप्रैल से पहले कोई मूवमेंट नहीं की जाए। बीएसएफ के सभी फॉर्मूलेशन को निर्देश जारी किया गया था कि जो जवान पहले से छुट्टी पर हैं उनकी छुट्टियों को 21 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाए।