पुलिस रख रही है 'अपनेबुजुर्गों का खयाल

- प्रसं, मुंबई : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अपने 93 पुलिस स्टेशनों को खास निर्देश दिए हैं कि वे 'अपने' 40 हजार बुजुर्गों का घर-घर जाकर हाल-चाल जानें। उन्हें कोरोना वायरस से बचने की सलाह दें। उन्हें बताएं कि कैसे वे इस वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं। __ इसके लिए इन 40 हजार बुजुर्गों को सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। बुजुर्ग मुंबई पुलिस के विशेष हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से रजिस्टर्ड हैं। इनकी देखभाल मुंबई पुलिस के जिम्मे ही रहती है। इनमें से अधिकांश बुजुर्ग दक्षिण मुंबई या मध्य मुंबई या उपनगरीय इलाकों रहते हैं। मुंबई पुलिस बीएमसी के साथ मिलकर ऐसे बुजुर्गों को कोरोना से बचने के लिए सलाह, दवाइयां व सुविधाएं मुहैया करा रही है। सभी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अपने अधीन रहने वाले बुजुर्गों की स्टेटस रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजने में जुट गई है। साथ ही इन बुजुर्गों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 1946 की खास सुविधा दे रखी है


मास्क लगाना सिखा रही पुलिस



बुजर्गों को मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने, हैंड ग्लव्स पहनने, सैनेटाइजर इस्तेमाल करने और दवा लेने के काम में पुलिस मदद कर रही है। उनके घरों में जाकर उनसे इस बारे में पूछताछ कर रही है2008 से ही बुजर्गों लिए मुंबई पुलिस खास देखभाल अभियान चला रही है। बुजुर्गों और बच्चों के लिए 1090 हेल्पलाइन नंबर चला रही है। वीएमसी के कर्मचारी इन बुजुर्गों के घरों व आस-पास की जगह को सैनेटाइज भी कर रही है