डॉ. शाह ने बताया कि मुंबई में 5 होटलों में क्वारंटाइन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां विदेश यात्रा से आए लोगों को रखा जा रहा है। डॉ. शाह ने बताया कि एयरपोर्ट के नजदीक के मिराज होटल में 10 लोगों को रखा गया है। इनमें से । हॉलैंड, जर्मनी, लिस्टर और लंदन जैसे शहरों में शोज करने के बाद मुंबई लौटे भजन गायक अनूप जलोटा भी शामिल हैं। जलोटा लंदन से मंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सीधे उन्हें मिराज होटल ले जाया गया। इसी तरह, विदेश से आए 10 अन्य लोगों को जोगेश्वरी (पूर्व) स्थित ट्रामा सेंटर में रखा गया है।
मिराज होटल में 10 क्वारंटाइन
• Ravindra Upadhyay