होली मिलन समारोह


- मुंबई : मैथिल समाज सेवा संस्थान की तरफ से होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। इसमें मीरा भाईंदर में रहने वाले मैथिल लोगों ने ठाकरे गई बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इसमें मिथिला के पारंपरिक भोजन काठाकरे आनंद लिया। इस मौके पर विशेष कि रूप से अशोक झा, राजेश झा, शंकर झा अरुण चौधरी ललित या नीलेश झा, फूल झा, एड. राम उदार झा और रंजु झा आदि ने शिरकत दिखाई की। समारोह में आए लोगों ने एक- दूसरे को होली की अग्रिम बधाई दी और लोगों से मन से विद्वेष दूर करने की अपील की।